Balsanskar Classes at Yogesgwarananda School.

Balsanskar Classes at Yogesgwarananda School.

Initiative Summary

आश्रम ट्रस्ट द्वारा स्कूल में हुआ योग एवं उच्च संस्कार के साथ तुलसी पूजन

bsk1

bsk2

bsk3

bsk4

बेंगलुरु: वर्तमान में चकाचौंध करने वाली आधुनिकता की अंधी दौड़ व मोबाईल के बढ़ते दुरुपयोग से विद्यार्थियों व युवाओं में कुसंस्कार बढ़ते जा रहे है इन्ही के कारण अपराधों में भी वृद्धि हो रही है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने के लिए जिले के कई विद्यालयों में योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों में सुसंस्कारों का सिंचन किया जा रहा है।

इस बार 19.12.22 को साध्वी ज्योत्स्ना दीदी के सान्निध्य में योगेश्वरानान्दा स्कूल, हलसुरु में संस्कार सिंचन (बालसंस्कार) का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को भ्रामरी प्राणायाम, योगासन, सूर्य नमस्कार सिखाकर मातृ-पितृ व गुरुजनों का आदर पूजनकर आयु, विद्या, यश और बल के साथ और भी होने वाले फायदे को बताया गया। विद्यार्थियों को यादशक्ति बढ़ाने व परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के उपाय के साथ ही सनातन संस्कृति की गुरुकुल शिक्षा पद्धति से अवगत करवाकर दैनिक दिनचर्या के नियम भी बताए गए।

विद्यार्थियों में नोटबुक व प्रेरणादायक सत्साहित्य भी बांटे गये। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य- श्रीमती मनोरंजिता माताजी ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की व भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य साधकों व समस्त स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read...