Gopashtami-2023 at Bengaluru Ashram.
Initiative Summary
संत श्री आशारामजी आश् रम, बेंगलुरु में "गोपाष्टमी" पर्व का आयोजन हुआ।
गार्डन सिटी बेंगलुरु के बनशंकरी में स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में "गोपाष्टमी" पर्व का आयोजन किया गया।
Disciples of Sant Shri Asharamji Bapu celebrated #Gopashtami2023 very enthusiastically at #Ashram #Bengaluru on 19.11.2023 by worshiping #MotherCow.
— Ashram Bengaluru🛕 (@AshramBlr) December 2, 2023
Here are the Glimpses of the same for you👇
📡 Media coverage- https://t.co/2fBhk6m9Ss
🌐 News coverage- https://t.co/e90NySmvjY pic.twitter.com/pQ2occ7vhN
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी "गोपाष्टमी" निमित्त संत श्री आशारामजी बापू के साधकों की भीड़ सुबह से ही आश्रम में आ चुकी थी।
सभी ने प्रात:काल से ही गौमाताओ ं को पवित्र स्नान करा कर गंध, धूप, पुष्पादि से वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजा-अर्चना आदि की । आश्रम में गौ माताओं को वस्त्राभूषणों से अलंकृत करके गौ पूजन, गौ- ग्रास, यज्ञ- हवन, गौ- आरती, परिक्रमा, दान-पुण्य आदि विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी साधकों ने गौ-प्रदक्षिणा की एवं उनकी चरण रज को माथे पर धारण किया।
चूँकि गौमाता हम सभी की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक समरसता और आस्था की प्रतीक हैं। अतः मान्यता है की- गोपाष्टमी पर्व से प्रेरित होकर जो गोपालन, गो-सेवा व गो-रक्षा का प्रण लेता है उसका जीवन धन्य हो जाता है और जीवन की हर मनोकामना पूरी होती है।