Tulsi Pujan at Yogeshwarananda School, Halsuru

Tulsi Pujan at Yogeshwarananda School, Halsuru

Initiative Summary

Sant Shri Asharamji Ashram Trust, Bengaluru organized Balsanskar and Tulsi Pujan Program at Yogeshwarananda School, Halsuru.

आश्रम ट्रस्ट द्वारा स्कूल में हुआ योग एवं उच्च संस्कार के साथ तुलसी पूजन

tulsi1

tulsi2

tulsi4

tulsi4

बेंगलुरु: वर्तमान में चकाचौंध करने वाली आधुनिकता की अंधी दौड़ व मोबाईल के बढ़ते दुरुपयोग से विद्यार्थियों व युवाओं में कुसंस्कार बढ़ते जा रहे है इन्ही के कारण अपराधों में भी वृद्धि हो रही है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देने के लिए जिले के कई विद्यालयों में सुसंस्कारों का सिंचन किया जा रहा है।

इस बार 19.12.22 साध्वी ज्योत्स्ना दीदी के सान्निध्य में योगेश्वरानान्दा स्कूल, हलसुरु में संस्कार सिंचन का आयोजन हुआ।

जिसमें तुलसी पूजन का महत्व बताकर उसके सेवन की विधि बताई, फिर सभी विद्यार्थियों ने विधिपूर्वक सामूहिक तुलसी पूजन किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य- श्रीमती मनोरंजिता माताजी ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की व भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य साधकों व समस्त स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read...