Bengaluru Ashram Trust distributed Rishi Prasad & buttermilk at Shiv Shakti Velmurga Devasthan.
News Coverage
News Summary
With the inspiration of Sant Shri Asharamji Bapu, Bengaluru Ashram Trust distributed Rishi Prasad & buttermilk at Shiva Sakthi Velmuruga Devasthana, Vannarpet Rd, Yerappa Garden, Neelasandra, Koramangala, Bengaluru, Karnataka- 560047 on 6 May 2023.
The Coverage of buttermilk distribution to the public, conducted by Sant Shri Asharamji Ashram Trust, #Bengaluru at Shiv Shakti Velmurga Devsthan, Koramangala, #Bangalore.
— Ashram Bengaluru🛕 (@AshramBlr) May 16, 2023
📰News Coverage- https://t.co/5J6cYP2fbN
🔸 https://t.co/KXDNsnRcdc
📜Seva Post- https://t.co/qGeHvRF3ir pic.twitter.com/dOiaNG9xR4
संतृप्त होकर, बुजुर्ग महिला के तप्त ह्रदय से निकला आशीर्वाद- ईश्वर तेरा भला करें...।
https://rbharattoday.com/2476/
बेंगलुरु: कहते हैं मई- जून का महीना भीषण गर्मी का होता है, कूलर तो छोड़ दीजिए एयर कंडीशन भी काम करना बंद कर देते हैं। ऐसी चिलचिलाती धूप में रोजमर्रा के काम करने वाले लोग गर्मी से पस्त हो जाते हैं। ग्रीष्मकाल में सूर्य की तीक्षण किरणें शरीर में स्थित जलीय व स्निग्ध अंश को अवशोषित करती हैं, जिससे रस, रक्त व शुक्र धातुएँ क्षीण होती हैं एवं वायु का संचय तथा कफ का क्षय होता है। इससे शारीरिक बल घटता है तथा जठराग्नि व रोगप्रतिरोधक क्षमता भी घटने लगती है। सभी ऋतुओं में शरीर को सर्वाधिक दुर्बल बनाने वाली ऋतु है- ग्रीष्म ऋतु। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन गरीब रोज़ी-रोटी के लिए भूखा-प्यासा दरबदर भटकता है इसका निराकरण के लिए संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट की ओर से गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए राहगीरों को शिव शक्ति वेलमुर्गा देवस्थान, वेनेरपेट रोड, नीलसंद्रा (कोरमंगला) के पास प्रसाद व छाछ वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया, उन्होंने कहा कि- “मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।“
ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने आश्रम के नेतृत्व में मासिक पत्रिका- ऋषि पत्रिका एवं छाछ वितरण कर राहगीरों को राहत प्रदान की। छाछ वितरण शुरू होते ही राहगीरों की लाइन लग गई। रिक्शावाले, ठेलेवाले, महिलाएं-बुजुर्ग ने भी छाछ वितरण का आनंद लिया, चिलचिलाती धूप में ठंडी छाछ पीकर महिला-बुजुर्ग ने कहा- ईश्वर तेरा भला करें...।
Also Read...
This News is Often associated with below Tags!
Humanize the Effort!
Do you think its helpful for you?
You can help others too. Simply click below buttons to Tweet, Share or Send this on Twitter,Facebook, Whatsapp or Telegram. It's Free!