Meal Distribution program at Matruchhaya- old age home.

,
Share this!! 👇🏻

News Coverage

News Summary

To provide care to those who once cared for us is one of life's greatest honors.

With the inspiration of Sant Shri Asharamji Bapu #Ashram #Bengaluru organized a free meal distribution program at an Old Age Home i.e. Matruchhaya on 7.7.24 from 12:30 PM onwards.

1

संत आशारामजी आश्रम ट्रस्ट, बेंगलुरु द्वारा वृद्धाश्रम में भोजन वितरण का कार्यक्रम हुआ।

ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम का पूरा ब्यौरा लिया गया।

बेंगलुरु: किसी भी व्यक्ति का वही सपना होता है कि- जब वह बुजुर्ग हो बूढा हो तो उस वक्त उसके अपने साथ हों। लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जिनको यह खुशी नहीं मिल पाती । उनको उनकी अपनी ही संतान अपनाने से इंकार कर देती है और उनको वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं। दुखी मन से ही सही लेकिन जो बुजुर्ग हैं वह अपनी बाकी की जिंदगी वृद्धाश्रम में बिताते हैं। लेकिन यह एक पहलू है कि किस प्रकार की जिंदगी वृद्ध आश्रम में होती है।

कैसे बुजुर्ग लोग अपनी जिंदगी गुजारते हैं? क्या उनको सही समय पर खाना मिलता है? क्या उनको सही तरीके से दवाइयां और बाकी देखभाल की जाती है?

इन सब पहलुओं को ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम का पूरा ब्यौरा लिया गया तत्पश्चात संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट, बेंगलुरु की ओर से गत रविवार रविपुष्यामृत योग के अवसर पर मातृछाया- वृद्धाश्रम, बनशंकरी में ट्रस्ट द्वारा एक पहल के रूप में भोजन-प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया, साथ ही पूज्य श्री के दिव्य वाणी से परिपूर्ण सत्साहित्य का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 वयो- वृद्धजनों को ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क भोजन कराया गया।

Also Read...


    This News is Often associated with below Tags!


    Humanize the Effort!

    Do you think its helpful for you?
    You can help others too. Simply click below buttons to Tweet, Share or Send this on Twitter,Facebook, Whatsapp or Telegram. It's Free!