Diwali Bhandara- 2024 Program at Hongirana Orphanage, Ullal-Upnagar.
News Coverage
News Summary
Bhandara Program at Hongirana Orphanage, Ullal Upnagar, Bengaluru on 19th Oct 2024 by Sant Shri Asharamji Ashram Trust, Bengaluru. On the occasion of Deepavali festival our Trust of Sant Shri Asharamji Bapu Ashram have organized countless welfare activities past from a couple of years and the legacy charity continues to date.
आश्रम ट्रस्ट ने दीपावली पर बांटे मिठाइयाँ और पटाखे, पा के खिल गये बच्चों के चेहरे..
होंगिराना अनाथाश्रम में बच्चों के लिए बालसंस्कार के साथ भंडारे का आयोजन किया।
बेंगलुरु: पूज्य बापूजी अपने सत्संग में बताते हैं कि- खुशियों के दीपों से सुसज्ज्ति हो सारा संसार, विश्व कल्याण मन आँगन में भर दे उजाला- ये दीपों का त्यौहार। सबका मंगल सबका भला चाहने वाले पूज्य बापूजी की सत्प्रेरणा से संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट व उनके सेवाधारियों के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के पूर्व उल्लाल उपनगर, बेंगलुरु में स्थित सुप्रभा ट्रस्ट द्वारा संचालित होंगिराना अनाथाश्रम में बच्चों के लिए बबिता दीदी व ज्योति दीदी के मार्गदर्शन में बालसंस्कार व उसके साथ भंडारे का आयोजन किया।
बेंगलुरु आश्रम संचालक दीपक नायक ने बताया कि- सैकड़ों जरूरतमंद बच्चें हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना सके, उसके लिए मिठाई, फल, पटाखें, वस्त्र, नमकीन पैकेट के साथ छोटे बच्चों को लेखन सामग्री और सत्साहित्य आदि का भी वितरण किया गया एवं हरिनाम संकीर्तन कराते हुए बच्चों में सुसंस्कारों का सिंचन किया गया। दीपावली से पूर्व बेंगलुरु की ही तरह देशभर की समितियों व आश्रमों द्वारा भी हर वर्ष इसी तरह दुर्गम ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें भोजन के साथ मिठाई- फल आदि कई तरह की दैनिक उपयोग की राहत सामग्री वितरित की जाती है। भोजन- प्रसादी के बाद दैनिक उपयोग की राहत सामग्री मिलने से उनके चेहरे खुशी से खिल उठतें हैं।
Also Read...
This News is Often associated with below Tags!
Humanize the Effort!
Do you think its helpful for you?
You can help others too. Simply click below buttons to Tweet, Share or Send this on Twitter,Facebook, Whatsapp or Telegram. It's Free!