Geeta Jayanti Celebration at Bengaluru Ashram.

,
Share this!! 👇🏻

News Coverage

News Summary

बेंगलुरु आश्रम में मनाया गया, गीता जयंती महोत्सव- 4 दिसम्बर को

बेंगलुरु: सुख-शांति व जीवन्मुक्ति का आनंद देनेवाला महान ग्रंथ : श्रीमद्भगवद्गीता- पूज्य बापूजी

भगवान के अनुभव की पोथी का नाम है ‘भगवद्गीता’ । भगवान जब बोलते हैं तो प्राणिमात्र के हित के लिए बोलते हैं । भगवद्गीता विश्वभर में सर्वमान्य ग्रंथ है । विश्व के बहुत सारे सम्प्रदायों के बड़े-बड़े धर्म-धुरंधर इसको पढ़कर अपने को भाग्यशाली मानते हैं, धनभागी मानते हैं । भगवद्गीता अद्भुत शास्त्र है । भगवद्गीता भगवान का हृदय है । गीता मे हृदयं पार्थ । 'गीता तो मेरा हृदय है- अर्जुन !'

geeta1

geeta2

4.12.22: संत श्री आशारामजी आश्रम, बेंगलुरु में 4 दिसम्बर को गीता जयंती पर्व मनाया गया, श्रीमदभगवदगीता को सुन्दर, ऊँचे आसन पर स्थापित करके पुष्प धूप-दीप आदि से पूजन कर आश्रम में श्लोक पठन भी हुआ । अंत में कीर्तन, मंगल आरती पश्चात् सभी साधकों ने गीता पाठ का संकल्प भी लिया । साधकों द्वारा बेंगलुरु के विभिन्न क्षेत्रों में कन्नड़, तेलगु, तमिल, हिंदी व अंग्रेजी भाषा में श्रीमदभगवदगीता की प्रतियाँ बांटी गई।

पूज्य संत श्री आशारामजी बापू अपने सत्संग वचनामृत में बताते हैं की- गीता- ज्ञान की आवश्यकता क्यों ?

समाज जब गीता का ज्ञान भूलता है तब समाज में विद्रोह, अशांति, दुःख, कलह पैदा होते हैं और जब गीता के ज्ञान की तरफ मुड़ता है तो समाज में सुख-शांति, आनंद-उल्लास, जीवन्मुक्ति का आनंद निखरता है । गीता का ज्ञान बड़ा प्राचीन है । भगवद्गीता हारे हुए में हिम्मत भरती है, हिम्मतवाले को संयम -सदाचार का मार्ग देती है, अहिंसक पर वार नहीं करवाती और हिंसक से डरकर भागने को भी नहीं कहती; विघ्न-बाधाओं से जूझते हुए अपने जीवन-संग्राम में फतह करने की कुंजी देनेवाला धर्मग्रंथ भगवद्गीता है । इसके एकाध श्लोक का पाठ करने मात्र से तीर्थ करने जितना पूण्य का फल होता है ।

Also Read...


    This News is Often associated with below Tags!


    Humanize the Effort!

    Do you think its helpful for you?
    You can help others too. Simply click below buttons to Tweet, Share or Send this on Twitter,Facebook, Whatsapp or Telegram. It's Free!